दशहरे पर नापासर में सांकृतिक कार्यक्रम,रंगीन आतिशबाजी के साथ होगा 60 फीट के रावण का दहन

नापासर टाइम्स। कस्बे के राजीव गांधी स्टेडियम में 24 अक्टूबर विजयादशमी पर शाम को दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा,नापासर दशहरा महोत्सव कमेटी,संघर्ष समिति व ग्रामीणों के सौजन्य से दशहरे पर शाम को साढ़े पांच बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा जिसमे बीकानेर के एंकर नरेश मीर,सिंगर नवीन आचार्य,डांसर मोनिका शर्मा,भवई डांसर वर्षा सैनी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी,उसके बाद रंगीन आतिशबाजी होगी,साढ़े सात बजे रावण,मेघनाद व कुम्भकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा,कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है,उत्तरप्रदेश के कारीगरों द्वारा पुतले तैयार किये जा रहे है।
कार्यक्रम के लिए नापासर संघर्ष समिति के सयोंजक रामरतन सुथार,रामचन्द्र दैया,महेश तिवाड़ी,विष्णु स्वामी,किशन दैया,श्रवण सोनी,राम पारीक,अजय मेघवाल,किशन सिंह सांखला,सोहनलाल गोदारा,मनीष गोयल,विमल लधड आदि कार्यकर्ता जुटे हुए है।