देशनोक ओरण परिक्रमा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब,नोखा हाइवे जाम,नापासर से भी सैंकड़ो श्रद्धालुओ ने लगाई फेरी

     

    नापासर टाइम्स। बीकानेर जिले के विश्व प्रसिद्व देशनोक धाम की 12 कोसी ओरण परिक्रमा में रविवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा, परिक्रमा के दौरान नोखा हाइवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक जाम रहा,घण्टो सैंकड़ो वाहन जाम में फंसे रहे। इस बार परिक्रमा मार्ग पर कहीं पर भी दीपक जलाना वर्जित रहेगा। ओरण परिक्रमा को लेकर पुलिस की विशेष व्यवस्था रखी गई है। ज्यादा भीड़ वाले स्थान राष्ट्रीय राजमार्ग ,रेलवे क्रॉसिंग, सहित रेलवे फाटक, निर्माणाधीन रेलवे पुल, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रॉसिंग, सहित अन्य ओरण परिक्रमा मार्ग पर पुलिस बल तैनात किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेरीकेट्स लगाए गए। रविवार प्रातः से ही परिक्रमा लगानी शुरू कर दी गई,शनिवार को भी परिक्रमा लगाने वालों की भीड़ रही,शाम को तो मन्दिर परिसर के आगे व परिक्रमा मार्ग पर पैर रखने की जगह नही बची,देशनोक,नोखा,नागौर,जोधपुर,नापासर, बीकानेर,श्रीडूंगरगढ,रतनगढ़,चूरू,सरदारशहर,सीकर,झुंझनु,जयपुर,श्री गंगानगर,हनुमानगढ़ सहित राज्य के विभिन्न जिलों से अन्य राज्यो से भी लाखों की तादाद में श्रद्धालु परिक्रमा करने पहुंचे है,रास्ते मे जगह जगह सेवा शिविर लगाए गए है,चाय-नाश्ता,खाना,मेडिकल सहित विभिन्न सुविधाएं निशुल्क दी जा रही है।