
नापासर टाइम्स। कस्बे में मंगलवार को धनतेरस पर बाजार में खरीददारों की भीड़ उमड़ी, मिठाई-नमकीन,सौंदर्य प्रसाधन,माला-प्रसाद,किराणा की दुकान पर ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ दिखाई दी, रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी से समूचा बाजार रोशन हो गया है। बाजार में त्यौहार की रौनक जमने लगी है। वाहनों के बीच रास्ते खड़ा करने से ग्राहकों व दुकानदारों राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,बाजार क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश बंद करने की मांग की है।