नापासर टाइम्स। कस्बे में सोमवार को खुशियों और रोशनियों के महापर्व दीपावली पर बाजार में खरीददारों की भीड़ उमड़ी,मिठाई-नमकीन,माला-प्रसाद,किराणा की दुकान पर ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ दिखाई दी,शाम को शुभ मुहूर्त में घरों में महालक्ष्मी पूजन हुआ,वहीं प्रतिष्ठानों में देर रात के मुहूर्त में पूजन होगा,घरों पर दीपमालाओं व रंग-बिरंगी लाइटों की रोशनी से समूचा कस्बा रोशन हो गया,बाजार में पंचायत प्रशासन व प्रधान द्वारा करवाई गई लाइटिंग से दीपोत्सव में चार चांद लग गए।