गौ-माता हमारी राष्ट्र धरोहर है,प्रत्येक हिन्दू परिवार को एक देशी गाय को घर पर रखना चाहिए,संसद में शीघ्र गौवध निषेध का प्रस्ताव लाया जाएगा-जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज,कहा वर्तमान में सत्ता और सन्त अनुकूल है, गोपाष्टमी पर नापासर में हुआ गौ-पूजन

सन्त श्री सेवाराम गौशाला में प्रवचन देते जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज
गोशाला में गौ-माता का पूजन करती महिलाएं

नापासर टाइम्स। कस्बे में मंगलवार को गोपाष्टमी के पावन पर्व पर गोशालाओ में गौ-पूजन हुआ,यहां सन्त श्री सेवाराम गौशाला में सुबह निर्वाणपीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर राजगुरु स्वामी विशोकानन्द भारतीजी महाराज द्वारा सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक,श्री चित्रकूटतुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा सुबह 11 बजे से एवं भागवताचार्य पं. किसनलालजी जोशी के सानिध्य में गौ पूजन तथा गौ महिमा पर प्रवचन हुए,महिलाओ ने गाय माता की पूजा अर्चना की,गायों के तिलक लगाकर गुड़ खिलाया,गौ-माता से आशीर्वाद लिया,यहाँ पर पहुंचे जगद्गुरू रामभद्राचार्य जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि गौ-माता भारतीय संस्कृति की धरोहर है,भारत में 6 लाख 40 हजार गांव है, प्रत्येक घर मे गोमाता को स्थापित कर लिया जाए तो अतिरिक्त गाय नही बचेगी तो कटेगी कैसे,प्रत्येक हिन्दू परवार में एक देशी गाय रखनी चाहिये,केंद्र सरकार भी प्रयास में है। संसद में गोवध निषेद्व का प्रस्ताव शीघ्र लाया जाएगा,गोमाता को भारतीय राष्ट्र की धरोहर घोषित करेंगे,सत्ता और सन्त के समन्वय से होगा,वर्तमान में सत्ता व सन्त भी अनुकूल है,आगे 2024 में चुनाव आ रहे है,गोभक्तो को ही वोट दे,गोभक्तो को ही जिताये,शासन डोर सौंपे।
नापासर सन्त श्री सेवाराम जी की तपोभूमि है उनकी तपस्या काम करेगी,वो दिन जल्द आएगा जब हम देखेंगे कि गोवध निषेद्व का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित होगा।
हमे कठोर होना पड़ेगा,आंदोलन को सफल बनाना होगा।
रामभद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि14 जनवरी को मेरा जन्मदिन है और मेरे शिष्य दीनदयाल झँवर उस दिन का गौशाला का पूरा खर्च वहन करेंगे,कार्यक्रम में गौशाला समिति के अध्यक्ष शंकरलाल झँवर ने महाराज श्री का गौशाला आने पर स्वागत-सम्मान किया,महाराज श्री को देखने व सुनने गौशाला में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।