मळ मास में बढ़ती सर्दी में गो प्रेमी निराश्रित पशुओं को खिला रहे है गर्म लापसी

नापासर न्यूज। कस्बे में पुलिस थाने के पास श्रीडूंगरपुरी हनुमान मंदिर में मल मास शुरुआत से लगातार गायों के लिए लापसी बनाई जा रही है,यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है जिसमे गो प्रेमी भरपूर सहयोग कर रहे है,पप्पू महाराज पुष्करणा के नेतृत्व में रोजाना 3 क्विंटल गुड़ और दलिया युक्त लापसी बनाई जा रही है,चोतीना कुंआ क्षेत्र में बड़ी संख्या में निराश्रित पशुओं को लापसी खिलाकर पुण्य किया जा रहा है। पप्पू महाराज ने बताया कि कोई गोप्रेमी अपने हाथों से यहां पर गायों को लापसी खिलाना चाहता है तो अपनी सेवा दे सकते है।