बीकानेर जिले में हर रोज कोरोना पॉजिटिव,एक्टिव केस बढ़कर पौने दो सौ तक पहुंचे,आज 26 नए पॉजिटिव

नापासर टाइम्स। बीकानेर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को बीकानेर में 26 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 172 हो गए हैं, जबकि ताजा लहर में कोरोना रोगियों की संख्या पांच सौ के नजदीक पहुंच रही है।

सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि बीकानेर में मंगलवार को 376 आरटीपीसीआर सेंपल लिए गए।

जिसमें 26 टेस्ट पॉजिटिव आए हैं, जबकि शेष सभी नेगेटिव रहे। कोरोना पॉजिटिव रोगियों में अधिकांश का वैक्सीनेशन हो गया है। बुधवार को पॉजिटिव आए रोगियों के सामान्य लक्षण पाए गए हैं। ऐसे में इन रोगियों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है। किसी भी रोगी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। पिछले एक महीने से सिर्फ एक बार बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव केस शून्य आया, जबकि हर रोज पॉजिटिव केस आ रहे हैं। अब बीस से ज्यादा केस पॉजिटिव आ रहे हैं।

अस्पतालों में सख्ती नहीं

कोविड पॉजिटिव बढ़ने के बाद भी बीकानेर में सुरक्षा के उपायों पर काम नहीं हो रहा है। अस्पतालों में डॉक्टर्स और नर्सिंग कर्मचारी ही मास्क नहीं लगा रहे हैं। पीबीएम अस्पताल में बड़ी संख्या में रोगी पॉजिटिव आ रहे हैं, इसके बाद भी पीबीएम अस्पताल में किसी तरह की गंभीरता नजर नहीं आ रही है।