बीकानेर में फिर कोरोना: एक ही दिन में अलग अलग क्षेत्रों से चार कोरोना पॉजिटिव, सभी को दो से तीन बार वैक्सीनेट

नापासर टाइम्स। बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में फिर बढ़ोतरी हो गई है। बुधवार को बीकानेर में एक ही दिन में चार नए कोरोना केस सामने आए हैं। ऐसे में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर पंद्रह तक पहुंच गई है। अर्से बाद बीकानेर में इतनी बड़ी संख्या में कोविड पॉजिटिव आए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार पंवार

ने बताया कि चार कोविड केस में तिलक नगर के 57 साल के व्यक्ति को कोरोना हुआ है। ये शख्स पिछले दिनों हरिद्वार यात्रा पर था। संभवत: वहीं से कोविड रोगी के सपर्क में आने की आशंका है। कोविड की दो बार वैक्सीन लगी होने के बाद भी कोरोना हो गया है। कोविड के ज्यादा लक्षण नजर नहीं आ रहे लेकिन सामान्य लक्षण पर जांच करवाई गई थी। रोगी को घर पर ही आइसोलेट किया गया है। बजरंग धोरा के पास स्थित सुंदर विहार निवासी एक युवक ने सामान्य बुखार पर कोरोना की जांच करवाई थी। उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके भी दो वैक्सीन लग चुकी थी। वहीं एक 53 साल के व्यक्ति को भी कोरोना हुआ है। इसके भी दो डोज वैक्सीन लगी हुई है।

एक इंटर्न डॉक्टर भी चपेट में

कोरोना रोगियों में अधिकांश पीबीएम अस्पताल से संक्रमित हुए हैं। पिछले दिनों युरोलॉजी सहित अन्य विभागों के रोगी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। वहीं एक इंटर्न डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गया है। इस इंटर्न डॉक्टर को एक नहीं बल्कि तीन वैक्सीन लगी हुई है। गले में तेज दर्द के कारण उसे कोरोना की आशंका थी । जांच कराने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब अस्पताल के अन्य इंटर्न डॉक्टर्स की भी जांच करवाई जा रही है।