नापासर टाइम्स। शहर में कोविड पॉजिटिव केस बढ़ने के साथ ही कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों ने फिर से डराना शुरू कर दिया है। शनिवार को पीबीएम हॉस्पिटल के कोविड आईसीयू में भर्ती एक महिला और पुरुष की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। श्रीबालाजी की 90 वर्षीय
सुगनी देवी और रामपुरा बस्ती के 42 वर्षीय शाबिर खान की दो दिन पहले ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
शनिवार को कोविड आईसीयू में उनकी मौत हो गई। पिछले छह दिन में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर चार हो चुकी है। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना 15 नए संक्रमित मरीज रिपोर्ट हुए, इसमें दो डॉक्टर हैं। इस महीने 15 दिन में कोविड पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 159 हो चुकी है।
संक्रमण दर 12.71% तक पहुंची, अप्रैल की 6.54% कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़त के साथ ही संक्रमण दर भी बढ़ने लगी है। शुक्रवार को 118 मरीजों ने कोविड जांच करवाई थी। जिसमें 15 मरीज कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। ऐसे में संक्रमण दर 12.71 % दर्ज की गई।
वर्ष पॉजिटिव मौत
2020 18995 166
2021 21451 380
2022 10707 51
2023 197 04
( आंकड़े हेल्थ विभाग से जारी)
अलर्ट रहना जरूरी, क्योंकि वैक्सीनेशन बंद है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। वहीं कोरोना से मरने वाले मरीज भी रिपोर्ट होने लगे हैं। ऐसे में कोविड गाइडलाइन की पालना कर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। चिंता की बात यह है कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन बंद है। ऐसे में सावधान रहना और भी जरूरी हो जाता है। वैक्सीन की डिमांड भेज दी है, मिलते ही वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। -डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, सीएमएचओ, बीकानेर