तीन महीने से सीवरेज चेम्बर जाम,यहां से निकल रहे गंदे पानी से पूरी गली में फैला कीचड़,दुर्गंध और मच्छरों से मोहल्लेवासी हुए परेशान,ग्राम पंचायत नही कर रही सुनवाई,देखे वीडियो

नापासर न्यूज। कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास जलदाय विभाग के सामने वाली गली में पिछले तीन महीने से अधिक समय से सीवरेज चेम्बर जाम व ओवरफ्लो होने से पूरी गली में दूषित पानी एकत्रित हो चुका है,जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है साथ ही मोहल्लेवासियों का दुर्गंध से जीना मुहाल हो रखा है,यहां के निवासी नंदकिशोर स्वामी ने बताया कि उनके घर के आगे गली में सीवरेज चेम्बर से गन्दा पानी कीचड़ निकल रहा है जो पूरी गली में फैल गया है,एक तो दुर्गंध और एक तरफ रोगजनित मच्छरों के प्रकोप बढ़ गया है,मोहल्ले के पवन शर्मा,जगदीश शर्मा,सुरजाराम छिम्पा आदि ने बताया कि गली से गुजरना मुश्किल हो गया है,ग्राम पंचायत को बार बार सूचना देने पर भी कोई सुनवाई नही हो रही है जिससे पूरे मोहल्ले में लोगो मे रोष फैला हुआ है। मोहल्ले की रामा देवी ने बताया कि सीवरेज चेम्बर जाम होने से उनके शौचालय में दूषित पानी आ रहा है,घर का दूषित पानी बाहर नही निकल रहा है जिससे बहुत दिक्कतें उठानी पड़ रही है।