केशव विद्यापीठ स्कूल में सविंधान दिवस पर ली शपथ

नापासर टाइम्स। शनिवार को संविधान दिवस पर केशव विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल संविधान में विश्वास की शपथ ली गई, इस अवसर पर एडवोकेट खुशबू रतावा ने कहा कि हमारा संविधान आधुनिक विजन का है और फ्यूचरिस्टिक है.दरअसल, 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था, जिसके उपलक्ष्य में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है. संविधान दिवस मनाने की शुरुआत 2015 में हुई थी,इस दौरान विद्यापीठ के सभी स्टाफ़ के साथ बच्चों को संविधान की प्रस्तावना के लिए शपथ दिलाई गई, बच्चो को विश्व के सबसे बड़े संविधान के बारे में जानकारी दी, अंजलि पुष्करणा,विशाखा पांडिया वंशिका, आयुषी,अनिशा, सुमित, मंयक आदि बच्चों ने हिन्दी संस्कृत अंग्रेज़ी में संविधान की प्रस्तावना सुनाई भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया