नापासर टाइम्स। राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता और किसान केसरी रामेश्वरलाल डूडी इन दिनों गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में कोमा में है। इससे पहले डूडी का इलाज जयपुर में किया गया। सफल सर्जरी के बाद डूडी को एयरलिफ्ट कर मेदान्ता भर्ती करवाया दिया गया था।
डूडी के स्वास्थ्य से जुड़ी आज एक जानकारी सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है डूडी के स्वास्थ्य में लगातार सुधार नजर आ रहा है। खबरों के अनुसार डूडी के शरीर के सभी ऑर्गन प्रॉपर काम कर रहे है वही अब मेडिकल ऑक्सीजन की भी ज़रूरत नही पड़ रही । आज या कल में डूडी को आईसीयू से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है।
हालांकि अब भी डूडी कोमा में ही है लेकिन चिकित्सकों का मानना है कि उन्हें अगले 2 3 दिनों में होश आया जाएगा।