

नापासर टाइम्स। पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज के निर्देशानुसार थाना परिसर में मंगलवार शाम को थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में आगामी त्योहार को देखते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने शांति व्यवस्था कायम रखने पर जोर दिया गया,साम्प्रदायिक अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने,अफवाहों पर ध्यान नही देने और भ्रामक पोस्टो को वायरल नही करने के निर्देश दिए।इस बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और आपसी भाईचारा बनाए रखने पर जोर दिया। युवाओं में नशे की रोकथाम के लिए
बैठक में उपस्थित सीएलजी सदस्यों ने कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोकथाम लगाने के लिए मांग रखी, जिस पर थानाधिकारी ने लोगों से कहा कि नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करने वाले की जानकारी पुलिस को समय पर और पुख्ता जानकारी दें,साथ ही अवैध कारोबार की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करें, बैठक में मौजूद सीएलजी सदस्यों को बताया कि यदि किसी घटना का कोई आरोपी कस्बे में घूम रहा है तो आप उसकी तुरन्त पुलिस को सूचना दें,वहीं, इस दौरान लोगों ने बताया कि पालिका क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती हो, कस्बे के लोगों को आए दिन जाम से निजात नहीं मिल पा रही है,थानाधिकारी ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुधारकर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा,इस दौरान बैठक में रामकिशन पेड़ीवाल,गोपीकिशन सोनी,पार्षद मंजू देवी झंवर,मनोज ओझा,प्रेम सारण,पप्पू नाई,जगदीश दैया,हरिकिशन दैया,राम पारीक,महादेव पारीक,कैलाश सहित ग्रामीण क्षेत्रो से आये सीएलजी सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

