नापासर टाइम्स। कस्बे के मेन बाजार में सम्भागीय आयुक्त के निर्देशों पर चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई के दौरान शुक्रवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे नापासर बाजार पहुंचे सम्भागीय आयुक्त ने तूफानी दौरा किया,सम्भागीय आयुक्त के साथ पंचायत समिति के विकास अधिकारी दिनेशचन्द्र मिश्रा,सरपँच पति रतिराम तावनिया,सीआई महेश कुमार शिल्ला,हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस जाब्ता साथ रहा,सम्भागीय आयुक्त ने बाजार से हटाए गए खोखो के बाद हुई खाली जगह का निरीक्षण किया,दुकानदारों को पक्की दुकानों के आगे चौकियां,छपरे तुरन्त हटाने के आदेश दिए,जो पक्की दुकानें पिरोल से पट्टे की जगह के बाहर बनी हुई है उन्हें भी शीघ्र हटा लेने के निर्देश दिए,कमिश्नर ने बीडीओ को सख्त हिदायत देकर सभी तरह का अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए,दुकानदारों को कब्जे हटाने के लिए सख्त लहजे में चेतावनी दी,बाजार में नेताजी पार्क के परिसर को देखा,पार्क को छोटा कर रास्ता चौड़ा करने के निर्देश दिए,सम्भागीय आयुक्त के आते ही बाजार में हड़कंप मच गया,बाजार में भारी भीड़ हो गई,ग्रामीण दुकानदार व हटाये गए खोखाधारक भी कमिश्नर के पीछे-पीछे घूमते रहे,कमिश्नर ने गर्ल्स स्कूल,नेताजी पार्क,रामसर रोड,सींथल रोड,अस्पताल तक पूरे बाजार का निरीक्षण कर अतिक्रमण को चिन्हित करवाया,बीडीओ को तुरन्त कार्यवाई के आदेश दिए।
संभागीय आयुक्त ने एकदम कड़े लहजे में लोगों को कहा कि अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संभागीय आयुक्त ने मौके पर लगे घेवर,सब्जी व बाहर तक सामान रखने वालो सहित अन्य लोगो को तुरंत प्रभाव से हटवाया।
कुछ लोग आदर्श ,स्वच्छ नापासर को लेकर इस कार्यवाही से संतुष्ट नजर आए तो कुछ लोग अपनी आजीविका को लेकर अपना दर्द बयां करते नजर आ रहे थे, किसी ने भी पुनर्वास को लेकर चर्चा आयुक्त से नही की,हालांकि खोखाधारक पूरे दौरे के दौरान आयुक्त के पीछे चलते रहे,सभी की एक ही मांग थी कि पक्के अवैध अतिक्रमण भी हटाये जाए,कार्यवाई में भेदभाव नही हो।