मैदान में आकर मोदी बोले, गहलोत ने हार मान ली हम योजनाएं बंद नहीं करेंगे लेकिन भ्रष्टाचारियों को पाताल से भी निकाल लाएंगे

नापासर टाइम्स। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राजस्थान के सांवलियाजी में पूरे चुनावी अंदाज में नजर आए। पहले विकास कार्यों का औपचारिक लोकार्पण किया। यहां हुए संक्षिप्त कार्यक्रम में बोले, बाकी बातें बाहर खुले मैदान में करूंगा। मैदान में बात करने का मजा ही कुछ और है। मैदान यानी सभास्थल पहुंचे तो अंदाज बिलकुल हमलावर हो गया। गहलोत सरकार पर जमकर तीर छोड़े। कहा, बाकी किसी को भरोसा हो या नहीं हो लेकिन खुद गहलोतजी को भरोसा है कि वे जा रहे हैं। देखिये ये कांग्रेस के मुख्यमंत्री आजकल क्या बोल रहे हैं। वो आग्रह कर रहे हैं कि भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद ना किया जाये।

पहले तो गहलोतजी आपने पराजय स्वीकार कर ली। हमारी सरकार बनेगी यह बात सार्वजनिक स्वीकार कर ली। इसका आभार है। आपने जब इतना ईमानदारी से कह दिया है तो मैं भी राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि भले ही गहलोत जी की सरकार में योजनाएं चालू हुई होगी। भाजपा सरकार बनने के बाद उनको रोकेगी नहीं। अच्छा करने का प्रयास करेगी। ये मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी।

राजस्थान के बहिनों-भाइयों मैं एक और बात की गारंटी देना चाहता हूं कि योजनाएं तो चलाएंगे। सुधार भी करेंगे लेकिन जिन-जिन ने भ्रष्टाचार किया है। गरीबों के पैसे लूटे हैं। उनके खिलाफ तो कार्रवाई जरूर होगी। ये भी मोदी की गारंटी है। भ्रष्टाचारियों, पेपरलीक माफिया का पाताल में जाकर भी इंसाफ किया जाएगा, ये भी गारंटी है। सांवलियाजी की सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी योजनाओं का जिक्र भी अलग अंदाज में किया। मसलन, गरीबों के लिए पक्के मकान की योजना का जिक्र करते हुए बोले, गांव जाओं और किसी गरीब का कच्चा घर देखो तो कह देना उससे कि सांवलियाजी में मोदी आया था। तेरे घर की छत पक्की करने की भी गारंटी है।

मोदी ने अपने खास अंदाज में योजनाएं गिनाने से लेकर राजस्थान सरकार से लेकर कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व तक जमकर हमले बोले। कहा, यो लोग चाहे जितना मोदी को गाली देते रहे। चाहे जितने मेरी कब्र खोदने का सपना देखते रहे। करप्शन पर कार्रवाई जारी रहेगी।