नापासर टाइम्स। विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार दिनांक 16.11.23 से 22.11.23 तक सतरंगी सप्ताह का आयोजन किये जाने की कड़ी में आम मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय से लेकर मतदान केंद्र/ग्राम पंचायत तक विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत ग्राम पंचायत सींथल ब्लॉक बीकानेर में भी किया गया। ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ ने बताया कि स्वीप प्रभारी जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. आ ई एस द्वारा जारी कलेंडर के अनुसार आज षष्टम दिवस को ऑरेंज थीम आधारित कार्यक्रम महिला रंगोली एवं महिला मार्च किया गया जिसमें मताधिकार हेतु महिला मतदाता,महिला कार्मिक,महिला बीएलओ,महिला खिलाड़ी, आंगनबाड़ी कार्मिक महिलाएं विद्या देवी, संतोष देवी, आशादेवी के अलावा बालिंग छात्राएं दीपू,आशा, मैना, मोहिता आदि ने पंचायत भवन के आगे रंगोली बनाई जिसमे मतदान का संदेश दिया व मतदान की तारीख 25.11.23 समय सुबह 7 से सांय 6 बजे तक का मैसेज दिया सरकारी बूथ लेवल अधिकारियों के सहयोग से किया गया,जिसमें ग्राम पंचायत के कनिष्ठ सहायक रामेश्वर,बूथ लेवल अधिकारी हनुमान सिंह,रणजीत जी व ग्रामीणों ने मताधिकार का प्रयोग स्लोगन (वोट करूंगी,तभी बढूंगी) के साथ भाग लिया।