नापासर टाइम्स। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 अप्रैल को जसरासर गाँव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भामाशाह चौधरी दानाराम तर्ड की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के नेतृत्व में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। किसान सम्मेलन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए रविवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, एसपी तेजस्विनी गौतम सहित अन्य अधिकारी जसरासर पहुंचे और सीएम सभास्थल, हैलीपैड व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, जल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
दूसरी ओर नोखा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड के नेतृत्व में सीएम सभा स्थल जसरासर में आने के लिए हजारों की संख्या में युवाओं की टोली गांव-गांव ढाणी-ढाणी निमंत्रण देने के लिए पहुंच रहे हैं। कई युवा सीएम सभा में बाहर से आने वाले लोगों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था करने में लगे हुए है, हर युवा एक परिवार की तरह तन मन धन से व्यवस्था बनने में लगा हुआ दिखाई दे रहा है।