कस्बे के पारीक चौक में गणगौर का सामूहिक बनौरा व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ

    नापासर टाइम्स। कस्बे के पारीक चौक में स्थित मां भद्रकाली के मंदिर प्रांगण में गणगौर के बनौरे का सामूहिक आयोजन किया गया। सभी बालिकाएं व युवतियां अपनी अपनी गवर लेकर आयी जिसमे सैंकड़ों गवरो को एक जगह भोग लगाया गया। इसी के साथ ही युवतियां एवं बालिकाओ ने गीतगान किया व नृत्य करके अलग अलग प्रस्तुतियां दी। चंचल पारीक ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक बनोरा किया गया जिसमे गवर माता की खोल भरवाकर सुख समृद्धि और कुशलता की कामना की।