नापासर टाइम्स। सीएम अशोक गहलोत बुधवार शाम को श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए खाटूश्यामजी मंदिर आए। वे अपने मौजूदा कार्यकाल में पहली आए दर्शन करने आए थे। वे जैसे ही मंदिर पहुंचे भक्तों ने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। इसे इंग्नोर कर वे आगे बढ़े और बाबा के दर्शन किए।
सीएम ने श्याम बाबा के दर्शन कर धोक लगाकर पूजा-अर्चना की। खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने सीएम को मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में बताया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश-प्रदेश में अमन चैन और प्यार मोहब्बत बना रहे, इसके लिए बाबा श्याम से कामना की है। सीएम के साथ प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह, गोविंद पटेल भी मौजूद थे। सीएम खाटूश्यामजी से सालासर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए।
*सीएम के सामने मोदी के नारे*
मंदिर परिसर में सीएम अशोक गहलोत को देखकर दर्शन करने आए भक्तों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, मोदी- मोदी के नारे लगाए। सीएम मोदी के नारों को इग्नोर करते हुए आगे बढ़ गए और मंदिर कमेटी ऑफिस में जाकर बैठ गए। मंदिर कमेटी में गहलोत करीब 10 मिनट तक रुके जिसके बाद वह गाड़ी से हेलीपेड के लिए रवाना हो गए।
*प्रभारी मंत्री बोली- बीजेपी में अब बौखलाहट हो रही*
वहीं प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि बीजेपी में अब बौखलाहट हो रही है और वह गाय के नाम पर, धर्म के नाम पर वोटो के लिए दिखावा कर रहें हैं l भाजपा के बड़े-बड़े नेता सीकर में आ रहे हैं और बड़े-बड़े भाषण देकर चले जाते हैं, लेकिन काम कुछ नहीं करते।