सीएम अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा एक लाख युवाओं को देंगे नौकरी व बीकानेर के गंगाशहर में खुलेगा नया सरकारी कॉलेज

    नापासर टाइम्स। बजट बहस के जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में एक लाख नई भर्तियों की घोषणा की है। ये भर्तियां पहले से घोषित भर्तियों से अलग होंगी। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के खाली पद भरने के लिए ये भर्तियां होंगी। बीकानेर के डूंगर कॉलेज में ऑडिटोरियम बनाने, आई स्टार्ट अप सेन्टर खोलने व गंगाशहर में नई कॉलेज खोलने की घोषणा की है। इसके अलावा चिरंजीवी योजना का दायरा बढ़ाया गया है। जिसके तहत अब राजस्थान के बाहर भी ऑर्गन टांसप्लांट किया जा सकेगा।

    सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद अब उसके निशक्त बेटे बेटी शादी के बाद भी फैमिली पेंशन ले सकेंगे। अब तक राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1996 के तह अविवाहित निःशक्त बेटे-बेटी को ही फैमिली पेंशन मिलती थी।

    गहलोत ने ये प्रमुख घोषणाएं भी कीं –

    – 5000 राजीव गांधी युवा मित्र लगेंगे –

    • महाराव शेखाजी आर्मी ट्रैनिंग स्कूल खुलेगा और –

    संभाग लेवल पर भी आर्मी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुलेंगे • बीकानेर में आई स्टार्ट अप सेंटर खुलेगा।

    • नए सरकारी कॉलेज खुलेंगे –

    • हवामहल विधानसभा क्षेत्र में उर्दू बीएड कॉलेज खुलेगा – – सरकारी कॉलेजों में ओपन जिम खुलेंगे