नापासर टाइम्स। क्षेत्रवासियों को चिकित्सा के लिए अन्यत्र भाग-दौड़ नहीं करनी पड़े, उच्च क्वालिटी की चिकित्सा संसाधन व सुविधाएं गांव में ही मिले, यह भाव थे स्व. प्रभाताई ओझा के इन्हीं भावों को आत्मसात् व धरातल पर फलीभूत करते हुए स्व. प्रभाताई ओझा के पुत्र रामकिशन ओझा ने गुसांईसर बड़ा में अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण करवाया। प्रभाताई ओझा स्मृति सेवा संस्था नागपुर के अध्यक्ष रामकिशन ओझा ने बताया कि गुसांईसर स्व. प्रभा ताई ओझा का जन्मस्थान है और उनकी मंशा थी कि इस गांव में उच्चस्तरीय सुविधाओं से युक्त अस्पताल का निर्माण हो और क्षेत्रवासियों को इलाज के लिए बाहर न भटकना पड़े। नारी शक्ति की सशक्त मिसाल स्व. प्रभाताई ओझा की स्मृति में श्रीडूंगरगढ़ के गुसांईसर बड़ा में नवनिर्मित राजकीय प्रभा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज 29 अप्रैल को प्रातः 10 बजे करेंगे। ट्रस्ट अध्यक्ष ओझा ने बताया कि लोकार्पण समारोह में प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा,चिकित्सा मंत्री,परसादीलाल मीणा, शिक्षा मंत्री डॉ. बी.ड़ी. कल्ला, आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविन्द मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधायक रघु शर्मा, नवलगढ़ विधायक राजकमार शर्मा,वाला साहेब थोराट उप नेता प्रतिपक्ष विधानसभा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से विधायक एवं पूर्व गृह मंत्री वाला बच्चन, सहप्रभारी राजस्थान कांग्रेस वीरेन्द्र सिंह राठौड़, सहप्रभारी राजस्थान अमृता धवन, गुजरात सहप्रभारी उषा नायडू, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा, हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा, श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया, कांग्रेसी नेता मंगलाराम गोदारा, गुसांईसर बड़ा सरपंच सत्यनारायण सारस्वत आदि अतिथि के रूप में लोकार्पण समारोह में शिरकत करेंगे।