45.5° वाले सबसे गर्म शहर बीकानेर पर मेघ मेहरबान, राहतभरी सुबह

    नापासर टाइम्स। कल शाम और फिर रात के बाद भोर में 4 बजे तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने बीकानेर के मौसम को पूरी तरह से बदलकर रख दिया। सुबह सुबह ठंडी और सुहावनी हवा चल रही थी और आकाश में बादल भी थे। मौसम विभाग ने पहले ही कल से बदलाव का संकेत दे दिया था।

    हालांकि कल दिन में पारा एक बार फिर 45 को पार कर गया था मगर शाम को चली हवा ने तापमान को गिरा दिया। हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को छतों पर चढ़ा दिया। हालांकि तेज हवा पतंगबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर रही थी। मगर गर्मी से मिली राहत सुकून दे रही थी। मौसम विभाग के अनुसार आज भी पश्चिम विक्षोभ का असर रहेगा और गर्मी से राहत मिलेगी।

    बीकानेर में पिछले तीन दिन से तापमान के तेवर इतने तीखे हैं की गरम सड़कों पर पानी की बौछारें करणी पड़ रही है। पहले दो दिन तापमान 44.6° तक रहा। कल तेवर इतने तीखे हुए कि 45.5° पर पहुंच गया। यह प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान था।

    मौसम विभाग की ओर से सुबह 07 बजे जारी अनुमान के मुताबिक बीकानेर जिले में अगले तीन घंटों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आंधी की तरह तेज हवा और बिजली चमकने के भी अनुमान है