चिरंजीवी भव: बीकानेर गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायतों व शहरी वार्डों में आयोजित हुई चिरंजीवी सभाएं राज्य पर्यवेक्षक आर के शर्मा ने सेरूणा ग्राम सभा को किया संबोधित

नापासर टाइम्स। बीकानेर, 2 अक्टूबर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिकाधिक परिवारों को जोड़ने तथा लाभ दिलाने के उद्देश्य से रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर जिले भर में विशेष ग्राम व वार्ड सभाएं आयोजित की गई। इन चिरंजीवी सभाओं में पहले से प्रशिक्षित स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग व नगर निकाय के अधिकारियों-कार्मिकों द्वारा आमजन को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की संपूर्ण जानकारी दी गई।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले की 366 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाएं सफल रहीं, वहीं नगरीय निकायों के 190 वार्डों में चिरंजीवी वार्ड सभाओं ने आमजन को योजना के प्रावधानों से रूबरू करवाया। सभाओं में सरपंच, वार्ड पंच, पार्षदों सहित जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एएनएम, आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर आमजन को सभाओं में आमंत्रित किया गया।
जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य सरकार की अति महत्वकांक्षी व कल्याणकारी योजना है। योजना अंतर्गत खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के चिन्हित परिवार, संविदा कार्मिक, कोविड-19 एक्सग्रेसिया प्राप्त परिवार तथा 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले लघु एवं सीमांत कृषकों के लिए योजना पूर्णतया निशुल्क है। जबकि अन्य परिवार मात्र 850 रूपए वार्षिक प्रीमियम देकर योजना से जुड़ सकते हैं। योजना अंतर्गत पूरे परिवार का 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है।
*प्रत्येक चिरंजीवी महिला मुखिया को मिलेगा स्मार्टफोन 3 साल के रिचार्ज सहित*
राज्य स्तर से ग्राम सभाओं के पर्यवेक्षक तथा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के विशेषाधिकारी आर के शर्मा ने बीकानेर ग्रामीण तथा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में हो रही ग्राम सभाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सेरूणा में आयोजित ग्राम सभा को संबोधित किया। आमजन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्य लाभों से अवगत करवाते हुए बताया कि 10 लाख के स्वास्थ्य बीमा कवर के साथ साथ 5 लाख का दुर्घटना बीमा भी निशुल्क मिलता हैै। चिरंजीवी योजना से जुड़े प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को 3 साल के रिचार्ज के साथ स्मार्टफोन भी राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता व डॉ नवल किशोर गुप्ता मौजूद रहे।
*इसी माह योजना से जुड़े तो 1 नवंबर से लाभ*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने रानी बाजार स्थित शार्दुल संस्कृत महाविद्यालय परिसर में आयोजित वार्ड संख्या 48 की वार्ड सभा को संबोधित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज के समय में चिरंजीवी योजना जैसी योजना से ना जुड़ना निश्चित रूप से बड़ी लापरवाही है क्योंकि दुर्घटना हो या बीमारी कहकर नहीं आती। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर से पहले योजना से जुड़ने पर एक नवंबर से ही योजना का लाभ शुरू हो जाएगा अन्यथा 3 माह बाद स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। इस अवसर पर पार्षद नंदलाल जावा व जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य मौजूद रहे।
डॉ. अबरार ने बताया कि जिले के 3 लाख 86 हजार परिवार योजना अंतर्गत लाभान्वित हैं। चिरंजीवी सभाओं द्वारा शेष 2 लाख 40 हजार परिवारों को योजना में पंजीकृत करवाने के लिए जागरूक किया गया।