

नापासर टाइम्स। बुधवार को केशव विद्यापीठ विद्यालय के बच्चो ने पाण्डरिया तलाई स्थित गोशाला में पौधारोपण किया,हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह,कानाराम जाखड़,भंवरलाल सारस्वत,मनोज आसोपा,उषा आसोपा ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। बच्चो को पर्यावरण में पेड़ पौधों का महत्व समझाया,वृक्ष ही जीवन है समझाया,पेड़ पौधे की सारसंभाल का संकल्प लिया।

