विद्युत निगम के चीफ पहुंचे नापासर सहायक अभियंता कार्यालय,विद्युत सबंधी समस्याओं से सरपंच प्रतिनिधि ने करवाया अवगत

नापासर न्यूज। गत दिनों कस्बे के जोधपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता कार्यालय में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था,नापासर आई संभागीय आयुक्त के समक्ष रोष प्रकट करने पर संभागीय आयुक्त ने कार्यालय का निरीक्षण किया था,निरीक्षण में संभागीय आयुक्त को कई खामियां मिली,जिस पर उन्होंने से विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए थे,इसी के चलते सोमवार शाम को निगम के चीफ भूपेंद्र भारद्वाज सहायक अभियंता कार्यालय पहुंचे,उनके साथ एक्सईन राजीव मित्तल भी मौजूद रहे,सहायक अभियंता ओपी जाखड़,सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,रिको उद्योग संघ अध्यक्ष किशनलाल मोहता उपस्थित रहे,चीफ भारद्वाज ने कार्यालय का निरीक्षण किया,फीडरों के बारे में जानकारी ली,ग्रामीणों की बिजली से सम्बंधित समस्याओं को सुना,सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने चीफ को बिजली सबंधी कार्यो के लिए ज्ञापन दिया गया जिसमें कल्याणसर फीडर को नापासर से अलग करने,बंद पड़ी हाईमास्ट लाइट,रोड़लाइट चालू करवाना,जाट वेल,हरिरामपूरा,अंजनी चौक,उतरादा बास,नेहरू चौक,सुभाष क्लब,शिवालय के पास उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर लगवाने,जाट मोहल्ले में 11 केवी लाइन शिफ्टिंग करने,भार्गव मोहल्ले में रोड के बीच वाली डीपी शिफ्ट करने,मेन बाजार में 11 केवी लाइन व एलटी लगवाने,जाट मोहल्ले,आइस फेक्ट्री,अंजनी चौक,माता जी मंदिर नगरी बास में नई केबल लगवाने की मांग की,रिको उद्योग संघ के अध्यक्ष किशनलाल मोहता ने चुंगी चौकी से मुख्य बाजार तक लगे लोहे के पोल हटाकर सीमेंट के पोल लगाने व झूलते तारो को ऊंचा करने की मांग की साथ ही रीको में वोल्टेज की समस्या से अवगत करवाया,चीफ ने एईन व जेईन को दिशा निर्देश दिए,नए ट्रांसफार्मर के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा,साथ ही नापासर सिटी के आधे आधे दो फीडर करने के निर्देश दिए,उपभोक्ता शिकायत के लिये आमजन को एफआरटी के मोबाइल नम्बर सार्वजनिक करने को कहा,विद्युत सबंधी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।