नापासर टाइम्स। सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार देर शाम को बीकानेर सर्किट हाउस पहुंचे। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद और एडीएम सिटी पंकज शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान सूरतगढ़ की लंबे समय से चल रही जिले की मांग से अवगत करवाया। साथ ही कहा कि सूरतगढ़ जिला बनाए जाने के सभी मापदंड पूरे करता है।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि 17 मार्च को सीएम गहलोत द्वारा प्रदेश में 19 जिले घोषित करने और सूरतगढ़ को जिले से वंचित करने पर मांग को लेकर क्षेत्र के लोग 17 दिन से आंदोलित है। इस पर संभागीय आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा का स्वास्थ्य ठीक होने पर प्रतिनिधिमंडल को जयपुर में सीएम से मिलवा दिया जाएगा। इसके बाद ऊर्जा मंत्री, संभागीय आयुक्त और कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर रात्रि 9.30 बजे 14 दिन से आमरण अनशन कर रही पूजा भारती छाबड़ा को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया।
प्रतिनिधिमंडल में जिला लोकपाल अनिल धानुका, जिला बनाओ अभियान समिति के अध्यक्ष विष्णु शर्मा, सचिव आकाशदीप बंसल, कामरेड और पार्षद मदन ओझा, व्यापारी किशोर कुमार गाबा, पूर्व पार्षद सुनील छाबड़ा, दीपक भाटिया, एडवोकेट एनडी सेतिया, रमेश आसवानी, भाजपा नेत्री रजनी मोदी, करणीदान सिंह राजपूत, रामप्रवेश डाबला, सुनील नागपाल, टैगोर कॉलेज के सचिन जेतली, रेवतराम सोनगरा, बाबू सिंह आदि शामिल रहे।
*कांग्रेस पार्टी निकालेगी ट्रैक्टर रैली, ट्रैक्टरों पर ही जाएंगे जयपुर*
दूसरी और सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन की कड़ी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सूरतगढ़, राजियासर, पंचायत समिति डायरेक्टर और ग्रामीण प्रतिनिधियों की सोमवार देर शाम कमेटी कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर ट्रैक्टर रैली निकालने का निर्णय लिया गया। पूर्व पीसीसी सदस्य हनुमान मील ने बताया कि 6 अप्रैल को शहर की प्रसिद्ध श्रीहनुमान खेजड़ी मंदिर से विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। इसके बाद 50 ट्रैक्टर पर सवार होकर जनप्रतिनिधि जयपुर रवाना होंगे। बैठक में सरपंच महावीर नोखवाल, राजियासर ब्लॉक अध्यक्ष और ठुकराना सरपंच गिरधारी स्वामी, सूरतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रंधावा, पूर्व सरपंच मुखराम खिलेरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।