संस्कार वैली स्कूल में महात्मा गांधी व शास्त्री जयंती मनाई,स्कूल परिसर में प्लास्टिक पैक्ड खाद्य पदार्थ (नमकीन चिप्स कुरकुरे) पर प्रतिबंध लगाया

नापासर टाइम्स। कस्बे की संस्कार वैली स्कूल चुंगी चौकी स्टेशन रोड़ पर बुधवार को महात्मा गांधी जयंती व शास्त्री जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों ने अनेको प्रकार के महात्मा गांधी और शास्त्री जी के जीवन और संदेशो को पोस्टर पर उकेरा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया और बच्चों को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय के बारे में बताया और स्वच्छता का संदेश दिया। सभी बच्चों को पूर्णतया साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया जिससे घरों में और स्कूल परिसर में साफ सफाई रह सके और बीमारियों से दूर रह सके। पॉलिथीन पैक्ड खाद्य व्यंजनों से होने वाले नुकसान के बारे में बच्चों को अवगत कराया और इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पॉलिथीन पैक्ड सभी खाद्य व्यंजन (कुरकुरे, चिप्स, नमकीन) पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया।