CBSE 10th और 12th का रिजल्ट घोषितः बीकानेर के नब्बे फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स पास, ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें परिणाम

    नापासर टाइम्स। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बीकानेर का रिजल्ट भी करीब नब्बे फीसदी रहने की उम्मीद जताई जा रही है। बीकानेर की भव्या शर्मा ने बारहवीं में 99.2 परसेंट अंक प्राप्त किए हैं। भव्या करणी नगर स्थित आर.एन. आरएसवी स्कूल की स्टूडेंट है।

    बाफना स्कूल के सीईओ वी.एस. वोरा ने बताया कि

    बीकानेर सहित सभी स्कूलों को उनके ईमेल आईडी पर रिजल्ट दिए गए हैं। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ ही आता है। स्टूडेंट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

    मार्क्स वैरीफिकेशन, फोटो कॉपी व पुनर्मूल्यांकन के लिए करें आवेदन

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2024 की 10वीं व 12 वीं परीक्षा का परिणाम घोषित करने से पहले ही परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को अंकों के सत्यापन के लिए प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया था। इसके अनुसार परिणाम घोषित होने की तिथि से चौथे दिन से 8वें दिन तक अंकों के सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

    इसी तरह उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी लेने के लिए परिणाम घोषित होने की तिथि से 19वें दिन से 20वें दिन तक और पुनर्मूल्यांकन के लिए परिणाम घोषित होने की तिथि से 24वें दिन से 25 वें दिन तक आवेदन कर सकेंगे।