आपसी सामंजस्य से निपटाए प्रकरण,सोशल मीडिया पर आपराधिक छवि के लोगो को न करे फॉलो,नापासर थाने में हुई सीएलजी बैठक,बन्द सीसीटीवी कैमरे चालू करने की उठाई मांग

    नापासर टाइम्स। यहाँ थाने में गुरुवार शाम को सीएलजी की मीटिंग का आयोजन सीआई महेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ,बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई,सीएलजी सदस्यों ने कस्बे में बन्द पड़े सीसीटीवी कैमरों को चालू करवाने की मांग की,साथ ही शराब के ठेकों पर रात आठ बजे बाद शराब बिक्री पर पाबंदी लगाने की मांग की है,खुले में बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की,सीआई महेश कुमार ने बताया कि सीएलजी सदस्य पुलिस के साथ मिलकर कार्य करे,छोटे मोटे झगड़े आपसी सामंजस्य से निपटाए,सोशल मीडिया पर गैंगस्टर व आपराधिक छवि के लोगो को फॉलो न करे,अफवाहों पर ध्यान न दे,साइबर क्राइम का शिकार होने से बचे,किसी को ओटीपी न बताए,एएसआई संतोषनाथ ने साइबर फ़्रॉड होने पर आगे की कार्यवाही के बारे में बताया,मीटिंग में हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार,एचएम टीकूराम,सीएलजी सदस्य कालूराम सुथार,श्री झँवर,किशन मेघवाल,मोहन आसोपा,सीएल गोयल,डूंगर दान चारण सहित कस्बे व आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।