बीकानेर में डॉक्‍टर से दुर्व्‍यवहार करने व धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगने का आरोप, तीन जनों पर केस दर्ज*

नापासर टाइम्स। बीकानेर के आयुष्मान हेल्थ केयर सेंटर के डॉ. बाबूलाल स्वामी (बी.एल. स्वामी) के कक्ष में घुसकर उनके साथ दुर्व्यवहार करने तथा धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, परिवादी टीकमचंद स्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रामनिवास कूकणा, किशन गोदारा, हरिराम गोदारा व आठ-दस अन्य जनों ने जबर्दस्ती डॉ. बाबूलाल स्वामी के कक्ष में घुसकर दुर्व्यवहार किया। इस दौरान उन्होंने डॉ. स्वामी से 10 लाख रुपए की मांग की और धमकी दी कि यदि उक्त राशि का भुगतान नहीं किया तो वे सोशल मीडिया और टेलीविजन चैनलों के माध्यम से झूठी जानकारी फैलाकर बदनाम करेंगे।

रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि इस दौरान आरोपियों ने अस्पताल में हिंसा की और कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की। आरोपियों ने मरीज की रिपोर्ट और फाइलें फाड़ दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई वेदपाल को सौंपी गई है।