नापासर में जमीन पर कब्जा करने, धमकाने व मारपीट के आरोप में 5 जनों के खिलाफ केस

नापासर टाइम्स। नापासर थाने में इस्तगासे के जरिये पांच जनों के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने,धमकाने व मारपीट के आरोप में एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ है। सीआई महेश शिल्ला ने बताया कि परिवादी नापासर निवासी राजूराम गर्ग पुत्र काशीराम गर्ग ने कालुराम, तुलछीनाथ, कानाराम, भंवरलाल, रूपनाथ निवासी नापासर के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके नाम से एक खातेदारी कृषि भूमि नौरंगदेसर मार्ग पर है। उक्त कृषि भूमि मुझे प्रार्थी के खातेदारी अधिकारों में है और प्रार्थी का ही मौके पर कब्जा काश्त है। उक्त भूमि पर ग्राम नापासर के ही कानाराम, तुलछीनाथ, रूपनाथ, कालूराम व भंवरलाल और 7-8 अन्य लोगों ने कब्जा करने की नियत से प्रार्थी के साथ लड़ाई झगड़ा करते हैं। जुलाई माह में इन लोगों ने एकराय हो प्रार्थी की गैरमौजूदगी में प्रार्थी के अधिकार की उक्त भूमि पर करीब दो बीघा हिस्से पर जबरदस्ती कब्जा करने की नीयत से अतिचार कर पट्टियां रोप दी थी। इस संबंध में जिला कलेक्टर को भी कार्यवाही करने के लिए लिखित में शिकायत भी दी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई इस्तगासे में बताया कि मौके पर लगातार पक्का कब्जा करने पर उतारू है और मेरे द्वारा प्रतिरोध करने पर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मामला धारा 447,506 आईपीसी व एससी एसटी एक्ट में दर्ज कर जाँच सीओ सदर शालिनी बजाज को सोंपी है।