नापासर टाइम्स। सुबह की पहली खबर हाइवे पर हादसे में एक जने कि मौत हो जाने की आई है। बीती करीब 2 बजे रामसरा फांटे के पास हाइवे पर बीकानेर से सीकर जा रही एक कार व सामने से आ रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। कार में एक ही जना सवार था और बीकानेर निवासी राजेंद्र सिंह की मौत हो गयी। लखासर टोल प्लाजा से क्रेन, एम्बुलेंस व पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।