बीकानेर,10 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव के तहत उम्मीदवारों को अपना चुनाव खर्च का ब्यौरा व्यय पर्यवेक्षक के समक्ष तीन बार प्रस्तुत करना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि उम्मीदवार अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा 15 नवंबर , 20 नवंबर तथा 23 नवंबर को नगर विकास न्यास स्थित कक्ष में व्यय पर्यवेक्षकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
*आमजन मिलकर प्रस्तुत कर सकते हैं चुनाव संबंधी शिकायत*
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि आमजन आचार संहिता उल्लंघन, चुनाव से संबंधित अन्य प्रकार की शिकायत के लिए व्यय पर्यवेक्षकों से मिल सकते हैं।
उन्होंने बताया कि बीकानेर पूर्व एवं कोलायत व्यय पर्यवेक्षक किरण डी सर्किट हाउस में कमरा नंबर 103 में ठहरे हैं। इनका मोबाइल नंबर 89255 15014 है।
खाजूवाला एवं बीकानेर पश्चिम व्यय पर्यवेक्षक भरत रामचंद्र आन्धले सर्किट हाउस में कमरा संख्या में 203 ठहरे हैं। इनका मोबाइल नंबर 9834 100 504 है। लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़ तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र से व्यय पर्यवेक्षक सुरेश ए सर्किट हाउस के कमरा नंबर 202 में रुके हैं। इनका मोबाइल नंबर 6363 911 072 है।
व्यय पर्यवेक्षकों से आमजन निर्वाचन व्यय सीमा उल्लंघन, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन व चुनाव प्रकिया के संबंध में किसी भी शिकायत के लिए प्रातः 9 से 10 बजे तक मुलाकात कर सकते हैं।