मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को लेकर शोभासर ग्राम पंचायत में लगा शिविर,,, शोभासर ग्राम पंचायत में अनेकों लोगों ने जुड़वाएं योजना में नाम

बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत शोभासर में गुरुवार को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकाधिक पंजीयन हेतु एसडीएम की अध्यक्षता में एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर शोभासर ग्राम पंचायत के अनेक ग्रामीणों ने भाग लेकर अपना नाम चिरंजीवी योजना में जुड़वाया। बीकानेर के एसडीएम अशोक बिश्नोई भी इस शिविर को देखने शोभासर ग्राम पंचायत में पहुंचे, एसडीएम अशोक कुमार ने मौके पर आए हुए ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से होने वाले फायदे के बारे में ग्रामीणों को बताए। शोभासर ग्राम विकास अधिकारी गजेंद्र रामावत ने बताया कि शाम 4 बजे तक 50 परिवारों का मुख्यमंत्री चिरंजीवी में पंजीयन किया गया। शोभासर सरपंच जंगीरों देवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मीरचन्द बाजीगर ने बताया कि शोभासर ग्राम पंचायत में आयोजित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ योजना शिविर को सफल बनाने में शोभासर ग्राम विकास अधिकारी गजेंद्र रामावत सहित ग्राम पंचायत के उपसरपंच, वार्डपंच व सभी पंचायत स्तरीय कार्मिकों का बहुत बड़ा सहयोग रहा।