

नापासर टाइम्स। केबिनेट मंत्री व लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने बुधवार को बीकानेर आवास पर जनसुनवाई में नापासर से आए माली समाज के मौजिज लोगो को सींथल बाईपास पर भोमिया जी मंदिर के पास सामुदायिक भवन की चारदीवारी निर्माण के लिए विधायक कोटे से 4 लाख 95 हजार रु के कार्य की अनुशंसा जारी की है,इसके लिए सार्वजनकि निर्माण विभाग को अधिकृत किया है,इस सबन्ध में स्वीकृति पत्र रामदेव गहलोत,शिवशंकर गहलोत,लालचंद गहलोत,सुशील खडोलिया सहित समाज के लोगो को मौके पर दिए। शिवशंकर गहलोत ने मंत्री गोदारा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नापासर में विधायक द्वारा विकास के कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे है,कस्बेवासियों की हर जायज मांग को पूरा किया जा रहा है,इस अवसर पर किशन दैया,सोहन गोदारा,पदमाराम ज्याणी,हरि स्वामी आदि उपस्थित थे।

