एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चैम्पियनशिप व बेस्ट एथलीट का खिताब जीतकर बीकानेर जिले सहित नापासर रामसर क्षेत्र का नाम रोशन कर नापासर पहुंचने पर रामसर की छात्राओं किया शानदार स्वागत

नापासर टाइम्स। समीपवर्ती रामसर गांव की मोनिका कस्वां,अंकिता सारण के द्वारा बीकानेर जिले की 14 वर्ष छात्रा वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पहली बार चेम्पियनशिप तथा बेस्ट एथलीट का खिताब जीतकर रामसर अपने गाँव जाने के दौरान नापासर पहुंचने पर शानदार स्वागत सम्मान किया गया,लड़कियों के कोच प्रहलाददान बीठू ने बताया कि रामसर की छात्राओं द्वारा बीकानेर छात्रा वर्ग 14 वर्ष में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चार गोल्ड मेडल व दो सिल्वर मेडल प्राप्त किये गए है,अस्सी मीटर बाधा दौड़ में मोनिका कस्वां ने गोल्ड मेडल हासिल किया,लोंग जम्प (लम्बी कूद) में भी मोनिका कस्वां ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया, हाई जम्प (ऊंची कूद) में ज्योति सुरपुरा ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया,डिस्कस थ्रो (तस्तरी फेंक) में अंकिता सारण रामसर ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया,शॉटफुट (गोला फेंक)में सिल्वर मेडल अकिंता सारण ने प्राप्त किया,100 मीटर दौड़ में सिल्वर मैडल मोनिका कस्वां ने हासिल किया,इस तरह मोनिका कस्वां ने रामसर ने दो गोल्ड व एक सिल्वर पर कब्ज़ा जमाया,अंकिता सारण रामसर ने एक गोल्ड औऱ एक सिल्वर मैडल प्राप्त किया,ज्योति सियोल सुरपुरा ने एक गोल्ड ऊंची कूद में प्राप्त किया,अब तक के इतिहास में बीकानेर जिले को 14 वर्ष छात्रा वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पहली बार चेम्पियनशिप तथा बेस्ट एथलीट का खिताब मोनिका कस्वां रामसर को मिलने पर उक्त बालिकाओ के साथ ही इनके कोच प्रहलाद दान चारण को ग्रामवासियों ने बधाई देते हुए सम्मानित किया,कार्यक्रम में बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा,भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नेम गिरी गोस्वामी भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य भंवरलाल ढाका,सोशल मीडिया संयोजक रामचंद्र दैया,ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष हनुमान गिरी, मंडल महामंत्री घनश्याम गहलोत,मंडल उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश स्वामी, गोपी किशन सोनी,वार्ड मेंबर फुसाराम,किशन पेड़ीवाल,शिव झँवर,श्याम सुंदर माली,अर्जुन सिंह,उदय कस्वा,बजरंग झँवर,श्याम सुंदर सोनी,मांगीलाल तावनिया,पप्पू नाई,मांगीलाल माँगर, राहुल भार्गव सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इससे पूर्व चुंगी चौकी पर संस्कार वैल्ली स्कूल की तरफ से लड़कियों को लालचन्द जोशी,नत्थूराम ज्याणी व स्टाफ ने सम्मानित किया।

रामसर शांतल सेकेंडरी स्कूल के पीटीआई प्रहलाद दान चारण,प्रभारी खिया राम चौधरी और स्कूल डायरेक्टर सहीराम कस्वा की कड़ी मेहनत रंग लाई राजस्थान की बेस्ट एथलीट ने दो गोल्ड ओर एक सिल्वर मेडल लिए रामसर से रामधन कस्वा,सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र कस्वा, उप प्रधान राजकुमार कस्वा,मांगीलाल सारण, उप सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास कस्वा,हरिराम आदि उपस्थित रहे।