पुणे में पाली का बिजनेसमैन परिवार जिंदा जला:हार्डवेयर शॉप में लगी भीषण आग, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

नापासर टाइम्स। पुणे (महाराष्ट्र) में बिजनेसमैन सहित उसके परिवार के 4 लोग जिंदा जल गए। ये चारों पाली (राजस्थान) के रहने वाले थे। बिजनेस के सिलसिले में यह परिवार पुणे में रह रहा था। आग बेसमेंट में बनी दुकान में लगी थी। दुकान के ऊपर कमरे में परिवार सो रहा था। धीरे-धीरे लपटें बढ़ीं और पूरे परिवार को चपेट में ले लिया।

*दुकान के ऊपर ही रहता था पूरा परिवार*

पाली जिले के केरला (रोहट) के रहने वाले वालाराम सीरवी ने बताया- मेरा छोटा भाई चिमनाराम चौधरी (48) परिवार सहित पुणे के पूर्णा नगर स्थित पूजा हाइट्स बिल्डिंग में रहता था। परिवार में चिमनाराम की पत्नी नम्रता चौधरी (40) और उनके दोनों बेटे भावेश चौधरी (15) व सचिन चौधरी (13) थे। पूजा हाइट्स बिल्डिंग के बेसमेंट में चमनाराम की हार्डवेयर की शॉप थी। शॉप के ऊपर बने कमरों में चमनाराम परिवार सहित रहते थे। बुधवार सुबह 5.25 बजे पूरा परिवार सो रहा था। इसी दौरान हार्डवेयर शॉप में आग लग गई। धीरे-धीरे लपटें ऊपर के कमरों तक पहुंच गईं। सोता हुआ पूरा परिवार आग की चपेट में आ गया। चारों लोग जिंदा जल गए।

*परिवार 2005 से रह रहा था पुणे में*

वालाराम सीरवी ने बताया कि साल 2005 से चिमनाराम परिवार के साथ पुणे में रह रहा था। गांव में भी उसका मकान है। पारिवारिक काम होने पर वह परिवार सहित गांव आता-जाता रहता था। भाई का परिवार कहीं घूमने गया हुआ था। मंगलवार रात को ही घर लौटा था। सुबह ये हादसा हो गया।
पाली में भाई के घर शोक सभा
पाली जिले के केरला (रोहट) में चिमनाराम चौधरी के बड़े भाई वालाराम सीरवी का पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। पाली में भाई के घर बुधवार को शोक सभा रखी गई। कुछ सदस्य पुणे रवाना हो गए हैं।

*पुणे में ही कर रहे अंतिम संस्कार*

पुणे के सीरवी समाज के अध्यक्ष (कासरवाड़ी वेडर ) चंदाराम सीरवी ने बताया कि चारों बॉडी बुरी तरह जल गई हैं। उन्हें पाली ले जाने जैसी स्थिति नहीं है। पुणे में ही अंतिम संस्कार किया जा रहा है। कारोबारी के परिवार के कुछ लोग पुणे में भी रहते हैं। कुछ सदस्य पाली से रवाना हो गए हैं।

*आग लगने के कारणों का पता नहीं चला*

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। शवों को निकालकर हॉस्पिटल भेजा गया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी होगी।