
नापासर टाइम्स। कस्बे में शुक्रवार को नगरपालिका प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाई शुरू की गई है,शुक्रवार को चुंगी चौकी पर अवैध चारदीवारी व एक कमरे को जेसीबी की मदद से गिराया गया,मौके पर भीड़ लग गई,नगरपालिका ईओ श्री मति अलका बुरड़क ने नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ कार्यवाई शुरू की,थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स तैनात रही,बीकानेर से जाब्ता बुलाया गया,इसके बाद रेलवे स्टेशन के पास एक मकान के आगे किये गए अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया,ईओ अलका बुरड़क ने बाजार क्षेत्र में दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए दुकानों के आगे किये गए अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए है। नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख देखते हुए कस्बे में हड़कंप मच गया,नागरिकों ने कार्यवाई की सराहना करते हुए कहा कि कस्बे में अवैध अतिक्रमण हटने चाहिए।