
नापासर टाइम्स। कस्बे में पिछले दिनों मेन बाजार में तोलियासर भेरू मंदिर में हुई चोरी की वारदात करने वाले चोरों को मंगलवार देर रात नापासर पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है,वारदात का खुलासा थोड़ी देर में होगा। जन जन की आस्था के प्रतीक भैरुनाथ के मंदिर में लाखों के चांदी के छत्र चुराकर अपराध करने वाले अपराधियो को गिरफ्तार करने में नापासर पुलिस शुरुआत से सक्रिय थी,पहले दिन ही डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम को बुला लिया गया,साइबर टीम और थाना पुलिस टीम ने लगातार सक्रिय रहकर सबूत जुटाए और आरोपियों तक पहुंची। आरोपियों की दूसरे जिले की शातिर गैंग है जो चोरियों की वारदात को अंजाम देती है।