BREAKING रिजल्ट जारी: करीब तीन लाख स्टूडेंट्स का इंतजार हुआ खत्म,12 वी कॉमर्स व साइंस में बेटियों ने बाजी मारी

    राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 12वीं साइंस व कॉमर्स सब्जेक्ट का रिजल्ट गुरुवार रात करीब आठ बजे घोषित कर दिया गया। कॉमर्स का 96.60% और साइंस का रिजल्ट 95.65% रहा। रिजल्ट आने के साथ ही करीब तीन लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हुआ। 12वीं आर्ट्स व 10वीं का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा।

    बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर और संभागीय आयुक्त सीआर मीणा रिजल्ट जारी किया।

    संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने बताया कि साइंस के रेगुलर स्टूडेन्ट का रिजल्ट 97.19 एवं प्राइवेट स्टूडेन्ट का रिजल्ट 51.73 प्रतिशत रहा है। कामर्स के रेगुलर स्टूडेन्ट का रिजल्ट 96.94 एवं प्राइवेट स्टूडेन्ट का रिजल्ट 46.07 प्रतिशत रहा है। वहीं कॉमर्स में गर्ल्स का 98.01 एवं बॉयज का 95.85 प्रतिशत, जबकि साइंस में गर्ल्स का 97.39 और बॉयज का 94.72 प्रतिशत रहा।

    21 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए, 12वीं में 10 लाख से ज्यादा

    12वीं के एग्जाम 9 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चले थे। 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक हुईं। इन परीक्षाओं के लिए 21 लाख 12 हजार 206 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड हैं। 12वीं परीक्षा के साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में 10 लाख 31 हजार 72 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। इसमें आर्ट्स में 7 लाख 20 हजार 933, साइंस में 2 लाख 80 हजार 10 तथा कॉमर्स में 29 हजार 45 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे। 10वीं परीक्षा में 10 लाख 68 हजार 383 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे।

    =