ब्रेकिंग न्यूज….भारी बरसात की संभावना को देखते हुए 1 व 2 अगस्त को स्कूलों में अवकाश

नापासर टाइम्स। निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के पत्र क्रमांक शिविरा-माध्य । मा-स/ शीतलहर, लू (60)/वो-2/202-25 दिनांक 27.07.2025 के क्रम में एवं मौसम विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी के मद्येनजर बीकानेर जिले के समस्त आंगनबाड़ी एवं कक्षा प्री प्राईमेरी से 12 वीं तक के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 01.08.2025 से 02.08.2025 तक का अवकाश घोषित किया जाता है।

विद्यालय । कोचिंग संस्थानों एवं आंगनबाड़ी के समस्त स्टॉफ यथायत कार्यरत रहेंगे। यदि कोई भी संस्थाप्रधान उक्त आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। यह आदेश सक्षम स्तर से अनुमोदित है।