नापासर टाइम्स। थाना क्षेत्र के गाँव गुसाईंसर में सोमवार शाम को जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों के परिजनों और मोहल्लेवासियों ने लाठी,पत्थर और सरियों से लैस होकर सरकारी जीप व पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया जिससे कई पुलिसकर्मियों के चोट आई है,गाड़ी का भी शीशा तोड़ दिया,इस सबन्ध में हैड कांस्टेबल राजेश कुमार नाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है,रिपोर्ट में बताया कि
सोमवार को ड्यूटी ऑफिसर के तहत वे कांस्टेबल विनोद कुमार सरकारी जीप,चालक मोहम्मद आरिफ के साथ गुसाईंसर में ताश के पत्तो पर दांव लगाने की मुखबिर की सूचना पर रवाना हुए,कांस्टेबल बलवान व सुरेंद्र को इत्तिला कर वहां पर उपस्थित रहने को कहा,गुसाईंसर में सांसियों के मोहल्ले पहुंचे तो गली में आठ व्यक्ति ताश पर जुआ खेलते हुए दिखाई दिये,मेने गाड़ी रोककर हमराही मुलाजमान की मदद से घेरा देकर सभी आठ व्यक्तियों को यथास्थान बैठे रहने की हिदायत दी। नजदीक पहुंचने पर उक्त व्यक्ति भागने लग गये। जिनमें से दो व्यक्ति काबू हुए काशीराम सांसी व भंवरलाल नायक निवासी टंकी के पास गुसाईंसर थे, दोनों व्यक्तियों के बीच में ताश के पत्ते तथा दाव पर लगाये हुए रूपये रखे मिले, दोनों व्यक्तियों के हाथ में तीन तीन पत्ते ताश पकडे हुए मिले। इनसे पूछताछ की तो बताया कि हम दोनो व राजूराम निवासी गुसाईसर,भीखाराम सांसी निवासी गुसाईसर,ओमप्रकाश सांसी निवासी गुसाईसर,मोहनराम सांसी निवासी गुसाईसर,धन्नाराम सांसी,मनोज सांसी निवासी गुसाईसंर ताश के पत्तों पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे,आरोपियों के पास से ताश व नगद रु रूपये मिले,पुलिस मुलाजमान व मुल्जिम काशीराम व भंवरलाल को सरकारी गाड़ी में बैठाकर रवाना होने लगे तो राजूराम सांसी,भीखाराम सांसी ओमप्रकाश सांसी, मोहनराम सांसी, धन्नाराम सांसी, मनोज सांसी व लाभूराम सांसी, प्रतापराम मेघवाल,पेमा देवी पतनी हुणताराम सांसी ,मैना पत्नी धनाराम सांसी, द्रोपदी सांसी, राउराम सांसी,दिनेश सांसी,श्रवणराम सांसी, राजू पुत्री भूराराम सांसी,समपन्ना पत्नी राउराम सांसी,देवा देवी पत्नी पूर्णाराम एवं दो तीन अन्य एक राय होकर हाथों में लाठियां, सरिए व पत्थर लेकर गिरफ्तारशुदा मुल्जिम काशीराम व भंवरलाल को छुड़ाने के लिए आए और जीप सरकारी व हम सभी पर चारों तरफ से हमला शुरू कर दिया। जीप सरकारी के लाठियों व सरिए से वार किए व हम सभी पर भी लाठियों, सरियों से वार किए तथा पत्थर मारने शुरू कर दिए जिससे मेरे दाहिने हाथ की अगुलियों पर चोट आई तथा कांस्टेबल विनोद के दाहिने हाथ व नाक पर चोट आई तथा कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र का शर्ट फट गया तथा शरीर पर चोटें आई,कांस्टेबल बलवान के दाहिने हाथ की अंगुली पर चोट आई तथा पत्थर बाजी व लाठी से जीप सरकारी का मैंन शीशा तोड दिया, कंडक्टर साईड के फाटक का शीशा तोड दिया, जीप के उपर लगी फॉग लाईट व बत्ती तोड दी, वायरलैस एंटीना लठ मारकर मोड दिया। गाड़ी के आगे लगा पब्लिक ऐड सिस्टम का लाउड स्पीकर तोड दिया चारों तरफ से पत्थरबाजी करने के कारण उन व्यक्तियों में से दो तीन जनों के भी आपस में चोटे आई,पुलिस ने सरकारी कार्य मे बाधा डालने व पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में धारा 332,353 आईपीसी में मामला दर्ज किया है,वहीं दो जनों पर ताश के पत्तो पर दांव लगाकर जुआ खेलने के आरोप में भी मामला दर्ज किया है।