ब्रेकिंग….पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों में फूटा आक्रोश,सींथल सरपंच प्रतिनिधि चढ़े जलदाय विभाग की टँकी पर,अधीक्षण अभियंता को मौके पर बुलाने की मांग,देखे वीडियो

    नापासर टाइम्स। सींथल,नापासर सहित आसपास के गांवों में पेयजल समस्याओं को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश आज फुट पड़ा है,सींथल सरपंच प्रतिनिधि गणेशदान बीठू,मुंडसर सरपंच प्रतिनिधि चतराराम मूंड,धर्माराम मुंड,देवेंद्र बीठू सहित सैंकड़ो ग्रामीण नापासर के जलदाय विभाग में एकत्रित हुए है,विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है,सींथल सरपंच प्रतिनिधि गणेश दान बीठू ग्रामीणों के साथ टँकी पर चढ़ गए है,मौके पर कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता आये है,समझाइश की जा रही है,मगर ग्रामीण उत्तेजित है,अधीक्षण अभियंता को बुलाने की मांग की जा रही है,ग्रामीणों ने बताया कि बूस्टर जले हुए है,स्टार्टर खराब पड़े है कोई सुनवाई नही हो रही है।