बेटा बेटी दोनों पढ़ेंगे खेती की बातें…नापासर व महाजन के राजकीय विद्यालय में कृषि संकाय स्वीकृत,प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र बेनीवाल की अनुशंसा पर मिली स्वीकृति

नापासर टाइम्स। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में नापासर व महाजन के आसपास के क्षेत्र के किसान परिवारों के बेटे और बेटियां अब दसवीं पास करने के बाद किताबों के जरिए उन्नत खेती इससे जुड़े शोध कार्यों की बातें भी करेंगे और इससे जुड़ी किताबें पढ़कर ज्ञान भी अर्जित करेंगे.

अपने क्षेत्र को खेती की उन्नत तकनीकों से कैसे सरसब्ज किया जाए, किसान का आर्थिक उत्थान कैसे हो इस पर युवा पीढ़ी को कृषि विषय में पढ़ाई करने का मौका उनके घर के पास ही मिल सकेगा. नापासर व महाजन के आसपास के क्षेत्र की युवा पीढ़ी को उनके क्षेत्र में कृषि विषय की पढ़ाई करने का मौका पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने मुहैया करवा दिया है. पूर्व मंत्री बेनीवाल की अनुशंसा पर राज्य के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बुलाकी दास कल्ला ने नापासर के गीता देवी बागड़ी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कृषि संकाय खोलने की स्वीकृति दी है. इससे नापासर व आसपास के क्षेत्र के किसान परिवारों की बेटियों को कृषि विषय की पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. वहीं दूसरी ओर लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के महाजन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी अतिरिक्त कृषि संकाय खोले जाने की स्वीकृति राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल के अनुशंसा पर जारी की है. कृषि संकाय की स्वीकृति मिलने पर संबंधित क्षेत्र के किसान परिवारों में खुशी का माहौल है. बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा , लुणकरनसर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद राम गोदारा , सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष राजाराम झोरड़ , नापासर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल परिहार , नापासर ग्राम पंचायत सरपंच सरला तावणिया, मंडल अध्यक्ष बुलाकी पारीक सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व किसान परिवारों ने उक्त विद्यालयों में अतिरिक्त कृषि संकाय की स्वीकृति दिलाने पर पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल का आभार जताया है।