नापासर बीकानेर सड़क पर रुपनाथ जी थान के आगे बोलेरो और कार में भिड़ंत,7 घायल

नापासर टाइम्स। नापासर बीकानेर सड़क पर रुपनाथ जी थान के आगे बोलेरो और कार में भिड़ंत हो गई जिसमें 7 जने घायल हुए है,सूचना मिलने पर नापासर थाने से हेड कांस्टेबल मूलाराम मौके पर पहुंचे,दोनों गाड़ियों में सवार 7 व्यक्तियों को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया,कार में सवार लोग नापासर के सोनी परिवार से है,जो बीकानेर जा रहे थे,वहीं बोलेरो में सवार लोग बादनु के बताए जा रहे है,जो सामने से आ रहे थे। घटना के सबन्ध में अभी मामला दर्ज नही हुआ है घायलों में दो की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है।