नापासर अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर स्व परिहार की स्मृति में 20 अक्टूबर को होगा रक्तदान शिविर का आयोजन,मंगलवार को हुआ पोस्टर विमोचन


नापासर टाइम्स। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 20 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर स्व प्रकाश परिहार की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा,मंगलवार को सीएचसी पर चिकित्सकीय स्टाफ,जनप्रतिनिधियो व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन हुआ,इस अवसर पर तहसीलदार कालूराम परिहार,पीबीएम ब्लड बैंक के डॉ कालूराम मेघवाल,दीपक परिहार,सीएचसी के प्रभारी डॉ पूनमचंद बेनीवाल,प्रधान पंचायत समिति बीकानेर लालचन्द आसोपा,सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,नापासर संघर्ष समिति सयोंजक रामरतन सुथार,एडवोकेट मेघराज परिहार,डॉ डोनी राठी,डॉ निकिता सहारण,नर्सिंग ऑफिसर मांगीलाल प्रजापत,श्री किशन सेवग,लेब टेक्नीशियन राम नागर,वार्ड पंच रामचन्द्र दैया,विमल लधड़,हनुमानगिरी,प्रकाश धामा,सोहनलाल गोयल सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे,रक्तदान शिविर सयोंजक डॉ कालूराम मेघवाल ने बताया कि स्व प्रकाश परिहार ने नापासर अस्पताल में लंबे समय तक सेवाएं दी,कोरोना काल मे उनकी सेवाएं सराहनीय रही,मरीजो सहित अस्पताल आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ उनका व्यवहार सेवाभावी रहा,उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन करके उन्हें श्रद्धाजंलि दी जा रही है,20 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर में भाग लेकर इस महान कार्य को सफल बनाने की अपील की गई है।