राजस्थान में भाजपा का घोषणा पत्र जारी: गरीब लड़कियों को मुफ्त शिक्षा, 5 साल में ढाई लाख नौकरियां; पेपर लीक की जांच के लिए SIT बनेगी

    नापासर टाइम्स। विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने वादा किया है कि गेहूं की फसल 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी। इसके साथ ही जिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है, उन्हें मुआवजा देने के लिए एक कमेटी बनवाई

    जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर शहर में एंटी रोमियो फोर्स तैयार करवाई जाएगी और हर थाने में एक महिला डेस्क बनाई जाएगी।

    वहीं मेरिट में आने वाली छात्राओं को 12वीं के बाद फ्री स्कूटी दी जाएगी। इसके साथ ही भाजपा ने पांच साल में ढाई लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। भाजपा ने ERCP को पूरा करने का वादा भी किया है, अब तक कांग्रेस सरकार ERCP को लेकर भाजपा पर हमलावर थी।

    गहलोत सरकार के घोटालों की जांच के लिए SIT बनाएंगे

    भाजपा ने वादा किया है कि सरकार आई तो गहलोत सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए SIT गठित की जाएगी। इसके तहत पेपर लीक, जल जीवन मिशन, वृद्धा पेंशन घोटाले समेत सभी घोटालों की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में हुए घोटालों पर कार्रवाई करने का वादा करते आ रहे हैं।

    मप्र की लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर लाडो प्रोत्साहन योजना

    इसमें 2 लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड हर नवजात बेटी को दिया जाएगा। इसमें छठी क्लास में 6 हजार रुपए, नौंवी क्लास में 8 हजार रुपए, 10वीं क्लास में 10 हजार में, 12वीं क्लास में 14 हजार रुपए, प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपए और 21 साल की होने पर 1 लाख रुपए अकाउंट में डिपोजिट होगा। यह योजना मप्र की लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर शुरू की जाएगी।

    1. कांग्रेस राज्य में नीलाम हुई किसानों की जमीन का उचित मुआवजा देने के लिए एक मुआवजा नीति लाई जाएगी.
    2. जिले में महिला थाना और हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क और सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन करेंगे.
    3. लाडो प्रोत्साहन योजना को शुरू किया जाएगा जिसके अंतर्गत बालिका के जन्म पर 2 लाख के सेविंग मोड से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
    4. मुख्यमंत्री की फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी.
    5. लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा.
    6. पीएम उज्जवला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर प्रदान किया जाएगा.
    7. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए 1200 रुपए की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी.
    8. नाडा ने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो पेपर लीक, फर्टिलाइजर, मिड डे मील, खनन, पीएम आवास, जल जीवन आदि घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा.
    9. टूरिज्म की दृष्टि से टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन कौशल कोर्स बनाकर पांच लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर और इसी के साथ-साथ रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगे.
    10. आईआईटी के तर्ज पर हर संभाग में राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी और राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस खोले जाएंगे.
    11. प्रदेश में अगले 5 साल में ढाई लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी.

     

    जेपी नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि “मैं जब कांग्रेस पार्टी की बात करता हूं तो मैं यह भी कहना चाहता हूं. कांग्रेस पार्टी पांच बातों के लिए 5 सालों में जानी गई भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार में नंबर एक, बहन बेटियों और माता का अपमान और नारी सम्मान के साथ खिलवाड़ और महिलाओं के क्राइम में नंबर वन. किसानों का तिरस्कार, बिजली की कीमत सबसे महंगी और पेट्रोल और डीजल में वेट सबसे ज्यादा. पेपर लीक यहां हुए उसने रिकॉर्ड तोड़ा. गरीब और किसान की बात की जाए तो अत्याचार सबसे ज्यादा हुआ. वृद्धा पेंशन में 450 करोड रुपए का घोटाला किया।