नापासर टाइम्स। मंगलवार को निजी दौरे पर बीकानेर पधारे भाजपा प्रदेश मंत्री अजीत माँड़ण का सुथार समाज बीकानेर की ओर से स्वागत व अभिनंदन किया गया व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा में प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश मंत्री जैसे बड़े पद पर मनोनयन के बाद माँड़ण का बीकानेर का पहला दौरा था, लक्ष्मीनाथ जी घाटी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में सुथार समाज के मौजीज लोगों व विभिन्न संस्थाओं की ओर से माँड़ण का स्नेहिल स्वागत हुआ। श्री विश्वकर्मा सूत्रधार संपति ट्रस्ट के उपाध्यक्ष लाल चंद खोखा, पूर्व अध्यक्ष राधाकिशन माँडण, ट्रस्ट के शंकर नागल, देवकिशन गेपाल, मघाराम माकड़, विनोद कुलरिया, विजय शंकर आसदेव, जगदीश माकड़, मदन मोहन बरड़वा, संतोष कुलरिया, निमेष कुलरिया, सत्यनारायण बुढ़ड, शुभम कुलरिया, रामरतन सुथार उप सरपंच प्रतिनिधि नापासर, नंदकिशोर सुथार सत्तासर, ध्यानचंद आसदेव, व सुथार समाज बीकानेर के अन्य मौजीज व्यक्ति भी स्वागत में उपस्थित रहे।