नापासर टाइम्स। नोखा में चरकड़ा के पास बोलेरो ओर स्विफ्ट की टक्कर में स्विफ्ट सवार दो जने घायल हो गए,घायलों में भाजपा के नापासर मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया और अन्य युवक ज़ख्मी हुआ है,दोनों घायलों को ट्रोमा सेंटर रैफर किया गया,भाजपा मंडल अध्यक्ष दैया अभी ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन है,उन्हें चोटें आई है,ट्रॉमा सेंटर में बड़ी संख्या में उनकी कुशलक्षेम पूछने पूरे लूनकरनसर क्षेत्र से शुभचिंतक पहुंचे है। लूनकरनसर विधायक सुमित गोदारा,कस्बे से सरपँच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया,उपसरपंच प्रतिनिधि रामरतन सुथार,क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारी सहित सैंकड़ो लोग सूचना मिलते ही ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए,दैया की हालत अब खतरे से बाहर है,दुर्घटना की सूचना मिलते ही कस्बे में हर किसी ने ईश्वर से दैया की कुशलक्षेम की कामना की,प्रथम दृष्टया हादसा बोलेरो के टायर फटने से हुआ प्रतीत होता है। दैया अपने निजी कार्य से नोखा जा रहे थे।