नापासर टाइम्स। नवगठित नापासर नगरपालिका में नियुक्त अधिशासी अधिकारी ईओ श्रीमति अल्का बुरड़क का मंगलवार को भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत और सम्मान किया,भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी,गोपीकिशन सोनी,भंवरलाल ढाका,श्यामसुंदर माली,सुरजाराम छिम्पा,सीताराम रैण,अशोक नाई सहित कार्यकर्ताओ ने पुष्प देकर व मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया,इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने ईओ से कस्बे में साफ-सफाई की व्यवस्था,रोड़ लाइटों की व्यवस्था,जाम सीवरेज चेम्बरो की समस्या के बारे में चर्चा की,साथ ही निडर और निष्पक्ष कार्य करने की सलाह दी। ईओ ने बताया कि अभी तक ग्राम पंचायत का चार्ज उन्हें मिला नही है,चार्ज लेने के बाद नगरपालिका का खाता खुलेगा,उसके बाद सभी प्रक्रियाएं विधिवत सुचारू की जाएगी,कस्बे के लोग नगरपालिका में किसी भी नगरपालिका क्षेत्र की समस्या को लेकर उनसे मिल सकते है,ग्राम पंचायत से नगरपालिका में पूरा काम डायवर्ट होने व नगरपालिका के कामकाज शुरू होने में थोड़ा समय लगेगा।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर भाजपा नेताओं ने किया नवगठित नगरपालिका ईओ का स्वागत सम्मान,जल्द शुरू होंगे...